Friday 28 December 2018

TRAI Tariff Order | TRAI ने नए केबल TV प्लान पर लगाई रोक, पढ़ें क्या है पूरा माजरा


TRAI Tariff Order



trai tariff order, trai tariff order news
TRAI Tariff Order

नई दिल्ली | TRAI ने नए केबल टीवी नियमों को अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया है | इससे पहले, नए नियम लागू होने की तारीख 29 दिसम्बर थी | इसका मतलब केबल टीवी रेट्स में 50-60 प्रतिशत का इजाफा होना था | लेकिन अभी फ़िलहाल ऐसा नहीं होगा | TRAI ने सभी केबल ऑपरेटर्स, ब्रोडकास्टर और उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी दे दी है की नए केबल टीवी नियमों को फ़िलहाल होल्ड पर रखा गया है | यह रोक कब तक रहेगी इसकी कोई तारीख अभी नहीं दी गयी है | इसका मतलब है की नए नियमों को लागू करने की योजना अनिश्तिकाल तक बढ़ा दी गयी है |


TRAI ने कहा है की नया ‘माइग्रेशन प्लान’ लाया जाएगा जिससे केबल टीवी ऑपरेटर्स, ब्रोडकास्टर और उपभोक्ताओं को बदलाव करने में आसानी होगी | TRAI ने कहा है की इस योजना के कार्यान्वयन के समय टीवी सेवाओं में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी | यह कार्यान्वयन अच्छे से हो सके इसके लिए डिटेल माइग्रेशन प्लान पर काम किया जा रहा है |

TRAI Tariff Order

trai tariff order news, trai news in hindi
TRAI Tariff Order




केबल टीवी में इस बड़े बदलाव को क्यों बढ़ाया गया आगे ?


TRAI को नए केबल नियमों की तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा | इसका मुख्य कारण नए नियमों को लेकर असमंजस था | किसी को भी यह पुख्ता रूप से साफ नहीं था की आखिर नए नियम क्या बदलाव लेकर आने वाले हैं | इसकी वजह से जनता / उपभोक्ताओं में भी नए नियमों को लेकर असमंजस था | TRAI  ने अपनी प्रेस रिलीज में 29 दिसम्बर के बाद केबल टीवी ब्लैकआउट का जिक्र किया था | इसी कारण से इस निर्णय को फ़िलहाल रोकना पड़ा |



हालांकि, TRAI ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा है की 29 दिसम्बर के बाद टीवी पर सब्स्क्राइब किए गए चैनल्स के ब्लैक आउट को लेकर मैसेज फ़ैल रहा है | प्राधिकरण ने सभी ब्रोडकास्टर को यह सुझाव दिया था की वह सुनिश्चित करें की उपभोक्ता जो चैनल आज देख रहें हैं वो 29 दिसम्बर के बाद भी जारी रहे | हालांकि, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर ब्लैक आउट को लेकर डर देखा जा सकता है | ऐसा इसलिए क्योंकि उपभोक्ताओं को इस परिस्थिति की पूरी जानकारी नहीं थी |  



उपभोक्ताओं के मन में कई सवाल हैं जिसका उत्तर अभी भी नहीं मिल पाया है, जैसे की- बेस्ट प्लान का चुनाव कैसे करें, कौन-सा पैक उपलब्ध करवाएगा, हर एक चैनल की कीमत क्या है आदि | पे चैनल के MRP के बाद उस पर डिस्काउंट दिया गया जिससे और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई |

TRAI Tariff Order

trai new rules, trai tariff order
trai tariff order

क्या होगा आगे ?


ऐसी उम्मीद है की सबसे पहले TRAI केबल टीवी ऑपरेटर्स को जागरूकता अभियान चलाने को बोलेगा जिससे उपभोक्ताओं को नए केबल टीवी प्लान्स/DTH प्लान्स को लेकर कोई असमंजस न रहे | इससे लोगों को नए DTH और केबल टीवी प्लान्स की जानकारी रहेगी और वो सही निर्णय ले पाएंगे | TRAI ने कहा है की इस मामले में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ताओं को सीधे कांटेक्ट कर के जानकारी लेने के प्रेरित किया जाएगा |

No comments:

Post a Comment