How to remove Pimples from face
दोस्तों जब चेहरे पर एक छोटा सा पिंपल हो जाता है, तो वह सारी की सारी खूबसूरती को कमजोर बना देता है | इसलिए चाहें लड़का हो या लड़की दोनों ही अपने चेहरे पर पिंपल्स आदि देखकर काफी परेशान हो जाते हैं दोनों इससे छुटकारा पाने के लिए मार्केट में उपलब्ध अनेक केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका कोई फायदा नहीं होता है इसलिए आप अपने पिंपल्स को घरेलू नुस्खे के माध्यम से 1 या 2 दिन में दूर कर सकते हैं | अगर चेहरे से पिंपल्स और दाग-धब्बे नहीं हट रहे तो क्या करें ? तो आइए जानते हैं |
How to remove Pimples from face
पिंपल्स होने के मुख्य कारण-
1.हार्मोन्स में गड़बड़ी
युवावस्था तथा मासिक धर्म गर्भावस्था के दौरान होने वाले हार्मोन्स के परिवर्तन के कारण भी चेहरे पर पिंपल्स के दाग-धब्बे होने लगते हैं |
2.जेनेटिक कारण होना
दोस्तों अगर आपके माता-पिता को पिंपल्स आदि की समस्या होती है, तो इसका असर आपके चेहरे पर भी देखने को मिलता है क्योंकि यह एक प्रकार की जेनेटिक लक्षण भी होते हैं |
3.गंदगी जमा होना
अगर आपके चेहरे पर अत्यधिक गंदगी जमा हो जाती है, या आप अपने चेहरे पर गंदे तकिये को लगाते हैं तो इसके कारण भी आपके चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं |
4.ऑयली स्किन होना
जिन व्यक्तियों के चेहरे पर ऑयली स्किन है, उन व्यक्तियों के चेहरे पर पिंपल्स व कील-मुहांसे अत्यधिक मात्रा में होने लगते हैं |
How to remove Pimples from face
पिंपल्स व दाग-धब्बे हटाने के तरीके-
1.पपीता
दोस्तों जिन लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे और कील-मुहांसे की समस्या होती है, उनके लिए पपीता बहुत ही लाभदायक होता है | इसलिए आपको पपीते को थोड़ा मैस कर लें और उसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगे रहने दें और उसके बाद ठन्डे पानी से धो लें |
2.टूथ पेस्ट
दोस्तों आप सभी टूथ पेस्ट को अपने चेहरे पर कील-मुहांसे या फुंसियों पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें लेकिन टूथ पेस्ट जेल युक्त नहीं होना चाहिए, टूथ पेस्ट सफ़ेद होना चाहिए आप कोलगेट स्ट्रांग टीथ का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आपके चेहरे पर दाग-धब्बे दूर होने लगेंगे |
3.टमाटर
दोस्तों टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होता है टमाटर को लगाने से भी हमारे चेहरे के कील-मुहांसे और दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं |
No comments:
Post a Comment